जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली चोरी में अटके 1900 उपभोक्ताओं को अब कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता को जुर्माना जमा करना होगा और भविष्य में दोबारा बिजली चोरी नहीं करने का शपथ पत्र भी देना होगा।
अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बिना कनेक्शन के कटिया डालकर सीधे बिजली चोरी करने के मामले में पकड़े गए उपभोक्ताओं को मामले का निस्तारण नहीं होने तक बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान नहीं था। लेकिन अब शासन के निर्देश पर बिजली चोरी करने के मामले में पकड़े गए 1900 उपभोक्ताओं को अब कनेक्शन दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उपभोक्ता को कोर्ट से होने वाले जुर्माने की अदायगी और भविष्य में दोबारा चोरी नहीं करने का शपथ पत्र कार्यालय में दाखिल करना होगा।
अधिशासी अभियंता का कहना है कि पिछले पांच साल में बिजली चोरी में करीब 1900 उपभोक्ता के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। जिनमें से अब तक 318 का निस्तारण हो सका है और उन्हें कनेक्शन दिए जा चुके हैं।