जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहाड़ी इलाकों में बारिश कम होने के कारण अब गंगा जल स्तर में भी कमी आनी शुरु हो गई है। ऐसे में गंगा का जलस्तर आठ सेंमी कम हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कड़ी मेहनत कर गन्ने की फसल की बुआई करनी शुरु की थी, यदि जल स्तर बढने के कारण पानी खेतों तक पहुंच जाता तो, हजारों किसानों की कई हजार बीघा फसल का नुकसान होता। लेकिन अब आठ सेंटीमीटर गिरावट आने से कही न कही अब खादर क्षेत्र के लोगों में राहत देखने को मिली है।
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिश होने के कारण पिछले तीन दिन में लगातार जल स्तर बढ़ता चला गया। जिससे करीब 197.40 सेंटीमीटर पहुंच गया था। रविवार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जलस्तर में करीब आठ सेंटीमीटर की गिरावट आई है, जिससे रविवार शाम में 197.32 सेंटीमीटर स्तर दर्ज कराया है। जिससे खादर क्षेत्र के गांव शाकरपुर, कुदैनी की मढैया, भगवंतपुर, मुकीमपुर आदि गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, यदि ऐसे ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मूसलधार बारिश होती रही तो गढ़ क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। आगामी दो दिन में फिर से बारिश के आसार लग रहे हैं, जिससे फिर से जल स्तर बढने की संभावना है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि जलस्तर सामान्य स्थिति में है। यदि अधिक जलस्तर बढने की स्थिति बनती है, तो ग्रामीणों को सचेत कर दिया जाएगा।