जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे-9 पर स्याना चौपला के पास फ्लाईओवर पर दिल्ली की तरफ से आ रहे कैंटर का अचानक से टायर फटा और कैंटर पलट गया। जिससे आसपास से गुजर रहे वाहन सवारों के साथ बड़ा हादसा टल गया। कुछ समय बाद जाम के बने हालात बन गए।
सिंभावली क्षेत्र के गांव बीरमपुर निवासी सलीम ने बताया कि वह दिल्ली से मुरादाबाद कैंटर में कपड़ों के अवशेष भरकर ले जा रहा था। जैसे ही गढ़ में नेशनल हाईवे-9 पर स्याना चौपला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अचानक कैंटर का पिछला टायर फट गया, जिससे कैंटर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
सलीम इस दौरान मामूली रूप से घायल हुआ। जिसके बाद चालक ने ट्रक स्वामी को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वहा से गुजर रहे वाहन सवारों के साथ बड़ा हादसा टल गया। कैंटर को पलटा देख वहा जाम के हालात बन गए। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई।