जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस से मामले की शिकायत पर आरोपियों ने पीड़िता की माता को मरने की धमकी दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि एक मई की शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। बाद में मालूम हुआ की कुछ आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया है। इस दौरान पता चला कि मोहल्ला मजीदपुरा – निवासी जाकिर मलिक, साहिल व उसके परिजन उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गए हैं।
जिस पर उनके द्वारा कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। इसकी जानकारी आरोपियों को हो गयी। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।