जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में महिला वोटरों को मतदान के प्रति उत्साहित करने के लिए इस बार नए पालिका भवन में महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनेगा। जिसमें मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि छह दिन बाद 11 मई में दूसरे चरण में नगर निकाय चुनाव संपन्न कराना है। जिसके लिए पालिका क्षेत्र में बनने वाले 15 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई है। गढ़ में 15 मतदान केंद्रों पर 40955 मतदाता निकाय चुनाव में वोट डालेंगे।
एसडीएम ने बताया कि बैरिकेडिंग, टैंट, शौचालय, बिजली, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया गया है। किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होगी, सभी मतदान स्थलों पर व्हीलचेयर की व्यवस्थां भी की जाएगी। मतदान केंद्रो पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।
एसडीएम ने बताया कि मतदान स्थल के दौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। साथ ही मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार सीसीटीवी कैमरों से लेस होंगे, जिसकी लगातार निगरानी की जाएगी। मतदाताओं के लिए 15 मतदान केंद्र स्थापित है, जिनमें 48 बूथ तैयार किए गए हैं। वहीं नगर पालिका के नए भवन में पिंक बूथ बनाया जाएगा। मतदातओं को उत्साहित करने के लिए गुब्बारे, टैंट और सेल्फी प्लाइंट तैयार किया जाएगा।
एसडीएम अंकित कुमार- ने कहा कि कुल नगर में 21 हजार 576 पुरुष और 19 हजार 419 पुरुष मतदाताओं के लिए 15 मतदान केंद्र स्थापित है, जिनमें 48 बूथ तैयार किए गए हैं।