जनपद हापुड़ के बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने तहसील के निकट कांशीराम आवासीय योजना में तमंचा बनाने की फैक्टरी चल रही थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से काफी मात्रा में बने व अधबने तमंचे और उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि रविवार देर रात थाना पुलिस की एक टीम नगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कांशीराम आवासीय योजना निकट सदर तहसील के कुछ आरोपी एक फ्लैट में तमंचे बनाने की फैक्टरी चला रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया।
जब आरोपियों ने दरवाजा खोला और पुलिस को देखा, तो दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जिनकी शिनाख्त ललित निवासी गांव मदनपुर खुर्जा नगर व अमरपाल निवासी गांव ग्यासपुर थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।
मौके से पुलिस ने नौ बने तमंचे, दो अधबने तमंचे बरामद किए हैं। साथ ही इसके अलावा बनाने के उपकरण एक ड्रिल मशीन, बेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन के बर्मा, बांक, 65 बॉडी बनाने वाली प्लेट, 13 स्प्रिंग, एक आयरन वेट, 15 फायरिंग पिन के गोल गुटके, 20 फायरिंग पिन, 30 रिपिट के सरिया, 29 रिपिट की कमानी, 4 ट्रिगर सरिया, दो सुंभी, छह रेती, चार रेती, तीन लोहे की नाल आदि बरामद किया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह करीब दो-तीन माह से यह काम कर रहे हैं। तमंचे वह पांच से दस हजार रुपये में बेच कर लाभ कमाते हैं। पुलिस अब आरोपियों से तमंचे खरीदने वाल व उन्हें आर्डर देने वालों की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।