जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में बिजलीघरों को 11 केवी की जगह 10500 तक ही वोल्टेज मिल रहे हैं, तापमान बढ़ते ही जगह-जगह फाल्ट की समस्या बढ़ गई है। सोमवार को बिजलीघरों में 70 से अधिक फाल्ट की सूचनाएं मिली। फाल्ट ठीक करने के लिए बार-बार फीडर बंद करने पड़े, ऐसे में दिनभर लोगों को बिजली कटौती की समस्या से परेशान होना पड़ा।
मौसम विशेषज्ञ इस बार अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में विद्युत सप्लाई को लेकर शासन से स्पष्ट आदेश आए हैं। लेकिन अभी से बिजलीघर लो वोल्टेज की समस्या से जूझने लगे हैं। पारा बढ़ते ही लो वोल्टेज की मार पड़ रही है। एक दिन में सुबह से शाम तक 70 फाल्ट हुए है। इन्हें दुरुस्त करने के लिए बार बार फीडर बंद करने पड़े, जिससे लोगों को बिजली से सम्बन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आलम यह है कि पिछले सात दिन में बिजलीघरों को मिल रहे वोल्टेज 11 हजार से घटकर 10500 तक रह गए हैं। इसका असर पूरे शहर की सप्लाई पर पड़ रहा है, मशीनों पर अधिक भार है। तापमान बढ़ने से इंसुलेटिड वायर में फाल्ट होने लगे हैं।
सोमवार को दिल्ली रोड, अतरपुरा, पटना मुरादपुर, मोदीनगर रोड, रामपुर रोड, प्रीत विहार से जुड़े शहरी इलाकों में जमकर फाल्ट हुए। इन बिजलीघरों पर 70 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई। इन मोहल्लों में हुए फाल्ट अर्जुननगर, रघुवीर गंज, आर्यनगर, पुराना बाजार, राजीव विहार, गणेशपुरा, साकेत और अन्य कई स्थानों पर फाल्ट की शिकायतें दर्ज कराई गई।
ट्रांसफार्मरों के अंदर तेल कम रहता है या लीकेज है। ऐसे ट्रांसफार्मरों के खराब होने का खतरा अधिक रहता हैं अधिकारियों ने ट्रांसफार्मरों में तेल का स्तर मापने के निर्देश टीमों को दे दिए हैं।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की तापमान बढ़ने से फाल्ट की समस्या बढ़ी है, लेकिन बिजलीघरों से शहर, देहात को निर्वाध सप्लाई दी जा रही है। जिन मोहल्लों से फाल्ट की सूचना आती हैं, उन्हें तत्काल निस्तारित कराया जा रहा है।