जनपद हापुड़ में जिले के सात गांवों में जल शक्ति मिशन के तहत 30 करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी के बाद कार्य जल्द शुरू होगा। हालांकि अधिकारी अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं।
जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय रावत ने बताया कि जिले के गांव दयानगर, सबली, दरियापुर, बड़ौदा सिहानी, मुबारिकपुर बदरखा, आलमपुर भगवंत, मोहम्मदपुर शकरपुर में भी ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा।
इसके लिए शासन से 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है। जल शक्ति मिशन के तहत 30 करोड़ की लागत से ओवरहेड वाटर टैंक निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को पानी के लिए बिजली पर भी निर्भर नहीं होना पड़ेगा। सभी वाटर टैंक पंप सोलर ऊर्जा से संचालित होंगे। ओवरहेड वाटर टैंक निर्माण के बाद ग्रामीणों के घर-घर शुद्ध जल पहुंचेगा।