जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव को लेकर सभी ने तैयारियां तेज कर दी है। दावेदार घर-घर जाकर समर्थन मांग रहे हैं और वादे कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिसके बाद काम पूरा कराने के इरादेन हीं रखते है, लेकिन जनता इस बार दावेदारों के सामने जनसमस्याओं को रखकर उनके समाधान की मांग कर रही है।
वार्ड नंबर 20 में मोहल्ला रामगढ़ी और रफीकनगर में करीब 4925 मतदाता हैं। यहां पिछले कई महीने से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जो अभी तक ठीक नहीं हो पाई है, लोगों की शिकायत के बाद भी प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। साथ ही नाला भी गंदगी से अटा पड़ा है और मच्छरों का प्रकोप लोगों पर खतरा बनकर मड़रा रहा है।
जनता इस बार सोच समझकर प्रतिनिधि को चुनेगी। निकाय चुनाव आते ही लोगों ने जनसमस्याओं का समाधान करने वाले प्रतिनिधि को चुनने का मन बनाया है जो सिर्फ वादे न करें, बल्कि उनके समाधान का भी इरादा रखें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।