हापुड़ जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को जिले में चार और मरीजों में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कोरोना की नई गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है, तीन मरीज हापुड़ के रहने हैं जबकि एक मरीज गाजियाबाद का रहने वाला है, जिसे हापुड़ के अस्पताल में भर्ती किया गया था। हापुड़ सीएमओ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सभी विभागों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
कोरोना केस बढ़ने के साथ पाबंदियां शुरू की गयी है,स्कूल, सिनेमा व भीड़ वाले क्षेत्रों में प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोरोना केस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सभी केंद्रों पर 15 सौ से 18 सौ जांच की जाएगी। सभी लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया है कि अब आदेशित किया गया है कि सभी केंद्रों पर 15 सौ से 18 सौ जांच की जाएं। इस मामले में किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए।