जनपद हापुड़ में रोडवेज डिपो में दस वर्ष पूरा कर चुकी तीन बसें अब रायबरेली व इटावा की सड़कों पर दौड़ेंगी। वहीं पांच बसें नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। डिपो से आठ बसें कम हो जाने से रोजाना सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हापुड़ डिपो से बरेली, दिल्ली, मुरादाबाद सहित विभिन्न रूटों पर 105 बसों का संचालन होता है। वहीं पांच बसें कबाड़ होने पर नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। अपनी मियाद व नियम अनुसार दस लाख से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी पांच बसों का पंजीकरण हरदोई व कन्नौज में निरस्त कराकर नीलामी की तैयारी की जा रही है। जिस कारण ऐसी बसों का संचालन बंद किया जा रहा है।
इस माह रोडवेज डिपो में दस वर्ष पूरा कर चुकी दो बसों का स्थानांतरण अब रायबरेली व इटावा की सड़कों पर भेज दी गई है। जो अब वहां की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
आठ बसों के संचालन बंद हो जाने से अब डिपो में कुल 97 बसें शेष रह गई है, जिनमें पिछले माह डिपो को मिली दस नई बसें भी शामिल हैं। बसों की संख्या में कटौती होने से यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार- नायक ने कहा कि यात्रियों को सफर आसान बनाने के लिए निगम से दस नई बसों की मांग की गई है। साथ ही अनुबंधित बसों के संचालन की भी योजना बनाई जा रही है।