जनपद हापुड़ में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।
एफएसओ नरेंद्र मलिक ने बताया कि 14 अप्रैल 1948 को मुंबई में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। जिसमें शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष देशभर में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। अग्निशमन विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे और रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। जिसमे अग्निशमन के प्राथमिक उपचार व आपातकालीन बचाओ प्रक्रिया के तरीकों के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही आग लगने पर प्रयोग होने वाले उपकरणों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा स्कूलों में प्रदर्शनी, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी। साथ ही मॉक ड्रिल व रैली निकालकर लोगों को आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने व बचाव अभियान की जानकारी दी जाएगी।