जनपद हापुड़ में जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
जिले में 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 17 अप्रैल से सुबह 11 बजे से शुरू नामांकन होंगे। सभी राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी है। 27 अप्रैल को नाम वापसी और 28 अप्रैल को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
नामांकन के दौरान प्रत्याशी समेत केवल चार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। निकाय चुनाव नामांकन की चल रही पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में करायी जाएगी।
जनपद की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां की जा रही है। यह प्रक्रिया सुबह 11 से तीन बजे तक चलेगी।
25 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा और 27 अप्रैल को नाम वापसी, 28 अप्रैल को प्रतीक चिन्ह का आवंटन, 11 मई को अध्यक्ष पदों व सभासदों पदों के नामांकन होंगे। जबकि 13 मई को नवीन मंडी हापुड़ में मतगणना होगी।