जनपद हापुड़ में रमजान का आधा माह बीत चुका है और अब ईद नजदीक आती जा रही है। जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है वैसे ही ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है ज्यादातर रविवार को साप्ताहिक बाजार व पुरान बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटी रही।
हर बार की तरह इस बार भी रमजान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। तीस रोजे पूरा होने के बाद चांद दिखने पर ईद मनाई जाएगी। ईद के अवसर पर बच्चें से लेकर बड़ो तक सभी नए कपड़े पहनकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे। जैसे-जैसे रोजे बीत रहे हैं वैसे ही ईद के दिन करीब आते जा रहे हैं।
ऐसे में ईद की तैयारी को लेकर सभी जगह बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। रविवार को रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार में सर्वाधिक भीड़ ग्रामीण इलाकों से रही। महिलाओं ने सलवार सूट, बुर्का सहित कपड़ों की जमकर खरीदारी की।
वहीं पुराना बाजार में कुर्ता पायजामा का कपड़ा खरीदने के लिए पुरुषों की भीड़ लगी रही। ईद पर ज्यादातर सफेद कुर्ता पायजामा पहना पसंद करते है। साप्ताहिक बाजारों में कपड़ों की दुकानों पर कतार लगी है।
दुकानदार हाजी रहीस ने बताया कि ईद पर युवाओं में कुर्ता पायजामा को लेकर क्रेज दिख रहा है। नए नए डिजायन के कुर्ता पायजामा बाजार में आए हुए हैं। आने वाले दिनों में भीड़ के ओर अधिक बढ़ने की उम्मीद है।