जनपद हापुड़ में रेलवे ने लाइन पर चल रहे कार्य के चलते दस से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है। इनमें हापुड़ से गुजरने वाली पांच ट्रेनें भी शामिल है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री परेशान हो रहे है। कैंसिल हुए आरक्षित टिकटों का रिफंड शुरू कर दिया है।
शाहजहांपुर व लखनऊ के बीच रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते हापुड़ से गुजरने वाली पांच ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है। रविवार को सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही।
वहीं दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व लखनऊ मेल का संचालन भी निरस्त रहा। जबकि आनंद विहार से मुजफ्फर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गाजियाबाद कानपुर रूट से संचालित हुई।
रेलवे द्वारा ट्रेनों के निरस्त होने से ट्रेनों में यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों की समस्या अधिक बढ़ गई। रेलवे द्वारा ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को कैंसिल हुए आरक्षित टिकटों का रिफंड मिलना तो शुरू हो गया है, लेकिन यात्रा के लिए आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है।
शनिवार शाम तक सात यात्रियों को 3455 रुपये का टिकट वापस कर दिया गया। 12 अप्रैल तक इन सभी टेनों का संचालन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।