जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट हापुड़ के बैनर तले मंगलवार दोपहर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य डीआईओएस कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
आक्रोशित शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा के निजीकरण को बंद किया जाए। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
शिक्षकों को केशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाए। धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।
धरना प्रदर्शन में मदनलाल, पीतम सिंह, डॉ प्रमोद शर्मा, पीडी जयंत, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, पंकज कक्कड़, अनिल कुमार, संदीप समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।