जनपद हापुड़ के सिंभावली। एक चालक क्रय केंद्र से गन्ना ट्रक में भरकर चीनी मिल लेकर जा रहा था। गन्ने से भरे ट्रक में 11 हजार की लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीणों और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
गांव माधापुर में जनपद मेरठ के नंगलामल चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र स्थापित है। शुक्रवार को गांव माधापुर के गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लादकर मेरठ के नंगलामल चीनी मिल लेकर जा रहा था।
गांव के बाहरी छोर पर स्थित सुरेंद्र के कोल्हू के निकट 11 हजार की लाइन के तार काफी नीचे थे। 11 हजार वोल्ट की विघुत लाइन ट्रक के ऊपर से गुजर रही थी। जो ट्रक में लदे गन्ने से टकरा गए। अचानक तारों से निकली चिंगारी गन्ने की पत्तीमें लग गयी। देखते ही देखते चिंगारी आग में बदल गयी।
आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक रोक दिया। जिसके बाद पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों और चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि 11 हजार की लाइन के तार ट्रक की बॉडी से टकरा जाते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।