जनपद हापुड़ में यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे इसके लिए परिवहन निगम ने नई सेवा प्रारंभ की गई। डिपो में शामिल हुई नई बसों में सफर सुगम बनाने के लिए पैनिक बटन की सुविधा दी गई है। पैनिक बटन दबाने से यात्रियों को तुरंत सहायता मिलेगी।
डिपो में बरेली, लखनऊ, दिल्ली सहित विभिन्न मार्गों पर 105 बसें संचालित है। इनमें पिछले दो माह में दस नई बसें भी शामिल हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुरानी बसों में पर्याप्त इंतजाम नहीं है। किसी में अग्निश्मन यंत्र गायब है तो किसी में फर्स्ट ऐड बॉक्स गायब है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नई बसों में यात्री का सफर आसान बनाने के लिए परिवहन निगम ने नई सेवा प्रारंभ की है, प्रत्येक बस में पैनिक बटन की भी सुविधा दी गई है। यह बटन व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम से जुड़ा है। यदि सफर के दौरान कोई दुर्घटना या खतरे से सामना होता है तो यात्री पैनिक बटन दबाने से सहायता मिल सकेगी। साथ ही चालक व परिचालक को भी नींद आने पर सतर्क करेगा।
सफर के दौरान दुर्घटना या खतरा होने पर बटन दबाते ही रोडवेज के नजदीकी डिपो, मुख्यालय व कंट्रोल रूम को संदेश मिल जाएगी। जिसमें गाड़ी नंबर, लोकेशन और पैनिक बटन दबाने का समय शामिल रहेगा। एक सप्ताह के अंदर यात्रियों के लिए नई बसों में सुविधा शुरू हो जाएगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार- नायक ने कहा कि परिवहन निगम यात्रियों का सफर सुगम व आसान बनाने का प्रयास कर रहा है। नई बसों में पैनिक बटन की सुविधा, एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ हो जाएगी।