जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से 22 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इफको ई-बाजार लिमिटेड के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में अमरदीप ने बताया कि वह लखनऊ स्थित इफको ई- बाजार लिमिटेड में राज्य अधिकारी हैं। इफको ई-बाजार लिमिटेड के विभिन्न केंद्रों के माध्यम से किसानों को कृषि उर्वरक, जैव उर्वरक कीटनाशक तथा बीज आदि विक्रय करती है।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्थित इफको ई-बाजार लिमिटेड के विक्रय केंद्र पर कार्यरत दो कर्मचारियों द्वारा 22,10,202 लाख रुपये के गबन का मामला बताया है।
संस्था का नकद विक्रय केंद्र इफको बाजार कुचेसर चौपला पर स्थित है। संस्था द्वारा आठ व 27 मार्च 2017 को गांव नली हुसैनपुर के रवींद्र कुमार सिंह विक्रय अधिकारी व गांव गडालपुर के उदयवीर सिंह विक्रय सहायक के पद पर नियुक्त किया था। संस्था के अधिकारियों ने छह सितंबर 2022 को विक्रय केंद्र का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पाया गया कि कृषि आदानों की बिक्री कर 21,57,793 लाख रुपये का गबन किया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर 45 दिनों के अंदर गबन किए रुपयों को लौटाने का लिखित रूप में आश्वासन दिया था। 27 दिसंबर 2022 को विक्रय केंद्र का दोबारा से भौतिक सत्यापन संस्था के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान भी 3,02,409 रुपये का गबन पाया गया। दोनों ने गबन किए रुपयों में से 2,50,000 लाख रुपये संस्था के खाते में जमा कराए हैं। जबकि, शेष 22,10,202 रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया है।
संस्था के अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने बताया कि मामले में दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिकार्ड को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी।