जनपद हापुड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। बृहस्पतिवार को भी मरीज भटकते रहे, लेकिन मशीन चालू नहीं हो सकी। अधिकारियों ने कहा कि मशीन का कार्ड खराब हो गया था, नया कार्ड बंगलुरू से मिलना है। शुक्रवार शाम तक कार्ड आ जाएगा। इसके बाद ही मरीजों को सुविधा मिल सकेगी।
जिले की आबादी 20 लाख के पार पहुंच गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन सीमित हैं। सिर्फ एक सीटी स्कैन, एक अल्ट्रासाउंड मशीन ही उपलब्ध हैं। बुधवार को सीटी स्कैन मशीन में खराबी आ गई, जिस कारण मरीजों को लाभ नहीं मिल सका। दो दिन से खराब मशीन ठीक नहीं हो सकी है, अब तक करीब 140 मरीज मायूस लौटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मशीन का कार्ड खराब हो गया था, नया कार्ड बंगलुरू से मिलना है। अफसरों का दावा है कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक पार्टस बंगलुरू से आ जाएगा, ऐसे में शुक्रवार को भी मरीजों के सीटी स्कैन नहीं हो सकेंगे।
बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में 2500 रुपये तक में मरीजों को यह सुविधा मिल रही है। सीएचसी में प्रतिदिन 55 से 60 मरीज सीटी स्कैन के लिए आते हैं, जो अब मायूस लौट रहे हैं।