जनपद हापुड़ में दस्तावेज लेखक संघ के आह्वान पर तहसील परिसर में लेखपाल पति के अभद्र व्यवहार व तहसीलदार द्वारा दाखिल खारिज न करने के विरोध में अधिवक्ता व बैनामा लेखकों का तहसील परिसर में तीसरे दिन भी धरना भी जारी रहा। मांग पूरी न होने पर बृहस्पतिवार से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
संघ द्वारा किए जा रहे धरने के समर्थन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा सहित कई अधिवक्ता बुधवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरने में शामिल होकर संघ के आंदोलन को समर्थन दिया।
संघ के अध्यक्ष उदय सिंह जयंत ने कहा कि लेखपाल के स्थान पर उसका पति ड्यूटी करता है और दस्तावेज लेखकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। संघ लेखपाल के पति के खिलाफ कार्यवाही व लेखपाल का स्थानांतरण करने की मांग कर रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की दमनकारी नीतियों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ण न्याय न मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
सचिव युसूफ खान ने कहा कि तहसीलदार द्वारा बैनामा दाखिल खारिज नहीं किए जा रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया, लेकिन समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बृहस्पतिवार से भूख हड़ताल की जाएगी।
इस मौके पर सतीश चौधरी, रामदत्त,अजब सिंह, अशोकअन्य सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।