जनपद हापुड़ में जलशक्ति मिशन के अंतर्गत जिले के 31 गांवों में जल्द ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए इन गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है।
जल जीवन मिशन और जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराना है। जिले के अनेक गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कार्य चल भी रहा है।
जलशक्ति मिशन के अंतर्गत 77.5 करोड़ की लागत से जिले के 31 गांवों में ओवर हेड वाटर टैंक निर्माण कराया जाएगा। इन गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। निर्माण के लिए शासन ने 77.5 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है।
टैंक पर सोलर ऊर्जा द्वारा पंप संचालित होंगें। जल्द ही कार्यदायी संस्थाओं को टेंडर जारी कर ग्रामीणों की पेजयल समस्याओं को दूर किया जाएगा। जिसमें हापुड़ ब्लॉक के नौ गांव, धौलाना के पांच गांव, सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के दस गांव शामिल हैं।
जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय रावत- का कहना है कि शासन से 31 गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक निर्माण की स्वीकृति मिली है।