जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में कुछ अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। सैकड़ों वृद्ध पेंशन आवेदन पिछले एक साल से अटके पड़े हैं, जिसके कारण बुजुर्गों को पेंशन के लिए इधर उधर सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी कमलेश देवी ने बताया कि दो साल से पेंशन के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। इसके अलावा गढ़ नगर पालिका क्षेत्र निवासी रामेश्वरी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए वर्ष 2022 में ऑनलाइन आवेदन कराया था। जिसका अभी तक कुछ अता पता नहीं है। कई बार समाज तहसील दिवस समेत अन्य अधिकारियों से पता किया, लेकिन पेंशन नहीं मिल पा रही है।
सैकड़ों वृद्ध पेंशन आवेदन अटके पड़े हैं, जिसके कारण बुजुर्गों को पेंशन के लिए इधर उधर सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।जिसमे अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार- का कहना है कि तहसील और ब्लॉक स्तर से आवेदन आने के बाद जांच कराकर वृद्ध पेंशन खातों में डाली जा रही है। आवेदन रुके हैं तो जांच कराकर उनकी पेंशन चालू कराए जाएगी।