जनपद हापुड़ में साइबर ठगी के शिकार पांच लोगों को पुलिस की साइबर सेल ने 416248 रुपये वापस लौटाए हैं।
साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक ने बताया जिला में पांच लोगों के बैंक खातों से साइबर ठगों ने रुपये निकाले थे। साइबर ठगों के शिकार हुए नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के जोली कुमार को 21999, मोहल्ला करीमपुरा की मीना को 250000, थाना कपूरपुर क्षेत्र के सपनावत के विनय कुमार को 50000,पिलखुवा के बसंत कुमार को 90000 और मोहल्ला कृष्णागंज के नीरज को 4249 रुपये पुलिस की साइबर सेल ने पीड़ितो को वापस दिलाए हैं।
टीम ने पेमेंट गेटवे और संबंधित बैंक से पत्राचार कर उक्त लोगों से कुल 4162489 रुपये वापस लौटाए हैं। अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित लोगों के चेहरे खिल उठे।
आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।