जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नेशनल हाईवे-9 की बदरखा सर्विस रोड का किनारा धंस गया है। हाईवे का किनारा धंसना गंभीर विषय है। हाईवे के निर्माण में हुई लापरवाही से बड़ा हादसा होने का खतरा है।
नेशनल हाईवे-9 पर हाईवे का चौड़ीकरण चल रहा है। सिंभावली से लेकर टोल प्लाजा तक लगभग कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन दो दिन पहले हुई बारिश ने हाईवे के निर्माण में हुई लापरवाही की पोल खोल दी। गांव बदरखा से आने वाली सर्विस रोड धंस गई है, जिसमें करीब चार फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
साथ ही हाईवे किनारे की मिट्टी भी बह गई है। जिससे रात के अंधेरे में किसी भी वाहन चालक के साथ बड़ा हादसा हो सकता है।
एनएचएआई के पीडी निखिल नारंग- ने कहा कि टीम को निर्देशित कर जांच कराई जाएगी, हाईवे का किनारा धंसना गंभीर विषय है, इसकी मरम्मत कराई जाएगी।