जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नयागांव निवासी किसान लालमन ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम को वह आंधी बारिश के कारण बच्चों के साथ घर पर मौजूद था। इसी बीच आग लगने की सूचना मिली, की गांव के बाहर की तरफ उसके खेत में आग लग रही है।
जब मौके पर पंहुचा तो तेज हवाओं के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और साथ ही पड़ोसी गन्ना खेत मालिक जागर, बालू और प्रतीम के गन्ने की फसल को भी आग की चपेट में ले लिया। जिससे चारों किसानों के 18 बीघा गन्ने की फसल में आग लग गई। आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
तहसीलदार सीमा सिंह- ने कहा की राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच करायी जाएगी।