जनपद हापुड़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की 20 हजार किट तैयार होंगी। एंटीजन से ज्यादा आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण समय रहते पकड़ में आ सके।
जिले में अब तक दो कोरोना के मरीज मिले हैं, दिल्ली व अन्य कई जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मरीजों को भर्ती करने के लिए आरक्षित वार्डों में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई कराई जा रही है।
ऑक्सीजन प्लांटों के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य उपकरण भी दुरुस्त कराए जा रहे हैं। सक्रमण को देखते हुए दवाओं की 20 हजार किट तैयार होंगी। संक्रमण के दौरान जरूरत पड़ने पर इन्हें आसानी से मरीजों तक पहुंचाया जा सकेंगा।
सीएचसी और जिला अस्पताल के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी रेंडम जांच के सीएमओ ने आदेश दिए हैं। एंटीजन किट के बजाए आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने को कहा गया हैं, ताकि समय रहते संक्रमण से बचाव किया जा सके।
नोडल अधिकारी को प्रतिदिन 1800 तक जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल, अधिकारी संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण में बता रहे हैं, तीसरी लहर के मुकाबले इस लहर में प्रसार कम दिख रहा है। फिर भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सचेत रहने के आदेश दिए हैं।
सभी किट के अंदर टैब पीसीएम 500, टैब मोंटेयर आईसी, टैब विटमिन सी, टैब कैलशिफरोल, टैब एजीथ्रोमाइसिन, टैब मल्टीविटमिन ये सभी दवाएं मिलेंगी।
मरीजों के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। किट तैयार कराकर, जरूरत पड़ने पर मरीजों में वितरित कराई जाएंगी। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- का कहना है की कोरोना को लेकर घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरतें। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की पर्याप्त व्यवस्था है। दवा, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में बेड भी उपलब्ध हैं।