जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किसान से एक व्यक्ति ने बकरी फार्म खुलवाने के नाम पर 32.50 लाख रुपये ठग लिए।
नगर के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी कुंदन सिंह ने बताया कि वह मूल रुप से खादर क्षेत्र के गांव कल्याण वाली मढैया का रहने वाला है। उसकी कृषि भूमि भी गांव के जंगल में है।
करीब 09 माह पहले कल्याण वाली मढैया निवासी एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा, जिसने उसे बकरी फार्म खोलकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। पीड़ित ने बताया कि पहले तो उसने आरोपी को इनकार कर दिया, लेकिन आरोपी ने अच्छे मुनाफे का लालच दिखाकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया।
बकरी फार्म खोलने और लाइसेंस बनवाने के लिए उसने अपने परिचितों व रिश्तेदारों से उधार लेकर आरोपी को 32 लाख 41 हजार रुपये जनवरी 2022 में दे दिए। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने फार्म खोलने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की।
जब उसने आरोपी से बात की तो उसने 2 माह का समय और मांगा। 2 माह बीतने के बाद के बाद उसने आरोपी से लाइसेंस बनवाने के लिए कहा, तो उसने कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया।
उसने गांव के प्रबुद्ध लोगों को लेकर आरोपी से बात करने का प्रयास किया, तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।