जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार की शाम ब्रजघाट में रामलीला मैदान पर बनी पानी की टंकी के पास पेयजल पाइप लाइन टूट गई। जिसके कारण बृहस्पतिवार की सुबह तक पानी बहता रहा, जिसके कारण सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत हुई।
लोगों ने बताया कि पेयजल पाइप लाइन के फटने से पानी की काफी बर्बादी हुई है। पाइप लाइन फटने पर लोगों द्वारा तुरंत ही पालिका के कर्मचारियों को सूचना दे दी गई थी, लेकिन रात होने के कारण किसी भी कर्मचारी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, और रात भर सड़क व नाले में पानी बहता रहा।
जिसके कारण बृहस्पतिवार की सुबह तक कई लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया, और सड़कें भी जलमग्न हो गईं। जिससे सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह फुरसत मिलने पर जलकल विभाग की टीम आयी और पाइप लाइन की मरम्मत की।
पालिका ईओ मुक्ता कुमारी सिंह- ने कहा कि जलकल विभाग के लिपिक को जांच के निर्देश दिए हैं। जिससे पानी की बर्बादी न हो सके।