जनपद के हापुड़ जिले में लंबे समय के बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है, हापुड़ के जसरूपनगर का रहने वाला है 45 वर्षीय मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ के निर्देश पर परिजनों की जांच की गई, जिसमें सब निगेटिव आए हैं। मरीज की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
कोरोना का खतरा टला नहीं है, जिले में लंबे समय से वैक्सीन खत्म है। लोगों का टीकाकरण पूर्ण नहीं हो सका है, ऐसे में अब फिर कोरोना की दस्तक हो गई है। जिले में नौ महीने बाद मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जसरूपनगर निवासी 45 वर्षीय मरीज के पेट का ऑपरेशन होना था। जिसे परिजनों द्वारा दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया।
ऑपरेशन से पहले मरीज की आरटीपीसीआर जांच हुई, इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मरीज के आधार कार्ड में जसरूपनगर मोहल्ले का पता लिखा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो पता चला मरीज खुर्जा में काम करता है, जिसका अक्सर परिवार से मिलने के लिए हापुड़ आना-जाना रहता था।
मरीज के संक्रमितपता चलने पर सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों की जांच की, जिस्मे सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। दिलचस्प बात यह है कि कोरोना संक्रमित मिले मरीज को दोनों टीके लग चुके हैं और उसके परिजनों का भी टीकाकरण हो चुका है।
जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए अब वैक्सीन नहीं है, कई महीने से वैक्सीन संकट चल रहा है। पिछले दिनों कुछ वैक्सीन आई थी, जो खत्म हो गई है। तीसरा टीका लगवाने से करीब पांच लाख लोग वंचित हैं। जिसको लेकर सवाल उठ रहे है।
जिले में रोजाना 150 से 200 जांचे हो रही है, लेकिन अब कोरोना का मामला सामने आने के बाद जांच बढ़ा दी गयी है। अब प्रतिदिन 500 जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जिले के सीएचसी, जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की जसरूपनगर का रहने वाला मरीज खुर्जा में काम करता है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों की जांच कराई गई, सब स्वस्थ हैं। मरीज की हालत भी सामान्य है, उसे ऑक्सीजन संबंधी या अन्य कोई खास परेशानी नहीं है। संदिग्धों की जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं।