जनपद हापुड़ में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में चिकित्सकों की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है।
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज ओपीडी में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां मरीजों की भीड़ उमड़ रही है, कुछ चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
सोमवार सुबह ओपीडी में चिकित्सक की कुर्सी खाली रही। यहां एक मरीज पर्ची लेकर चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहा था। प्रसव कक्ष के बाहर फर्श पर बैठकर महिला मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे।
अपर्ची बनवाने और दवाई लेने के लिए मरीज कतार में लगे हुए थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि अस्पताल में बेहतर इलाज उपलब्ध है। डॉक्टर लापरवाही नहीं कर रहे हैं।
हापुड़ सीएमओ- डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही की तो कड़ी कार्यवाही होगी। वह समय समय पर अस्पताल का निरीक्षण करते हैं।
अब जल्द वह दोबारा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। जिन दवाईयों की अस्पताल में कमी है उन्हें भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अस्पताल में दवाईयों की कमी चल रही हैं। जिस कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। यहां खांसी का सिरप, खुजली की दवाईयां, शुगर की दवाईयां मरीजों को नहीं मिल रही हैं। मरीजों को मजबूरी में निजी मेडिकल स्टोर से महंगी दवाईयां खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।