जनपद हापुड़ में हड़ताल से लौटे अवर अभियंताओं की मुसीबतें इस तरह बढ़ी की एक बड़ी चुनौती बन गयी है, 48 घंटों के अंदर 540 नए कनेक्शन के आवेदन आये हुए हैं, वहीं देहात क्षेत्र में नलकूपों के 50 ट्रांसफार्मर फुंके हैं।
सोमवार को दिनभर लाइनमैनों से सर्वे कराए गए, साथ ही पोर्टल पर कनेक्शन में विलंब का कारण भी देना पड़ रहा है। इसके साथ ही राजस्व वसूली को भी दिनभर कर्मचारी दौड़ लगाते रहे। अधिकारी भी अधूरे पड़े कार्यों को निपटाने में लगे हुए हैं।
विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर थे। मार्च महीने में राजस्व वसूली और अन्य आवश्यक कार्यों को निपटाने की प्राथमिकता होती है, लेकिन हड़ताल के कारण सभी कार्य प्रभावित हो गए।
झटपट पोर्टल पर नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जाता है, इस पर आने वाले आवेदनों को 48 घंटे के अंदर निस्तारित किया जाता है। लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारियों और अधिकारियों की छह दिन चली हड़ताल के चलते सभी के सीयूजी नंबर भी बंद रहे।
जिसके चलते पोर्टल पर 540 आवेदन लंबित हो गए। हड़ताल के बाद कार्यालय लौटे अवर अभियंताओं को पोर्टल पर दर्ज आवेदनों को निपटाना एक बड़ी चुनौती बन गयी है।