हापुड़ में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल से जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बारह करोड़ का राजस्व प्रभावित हुआ। शनिवार में 14 फीडर रातभर बंद पड़े रहे। शहर के बिजलीघरों पर 2200 शिकायतें दर्ज की गईं।
पुलिस ने किसी तरह सप्लाई बहाल कराई। उधर, धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की सप्लाई भी प्रभावित रही। हालांकि अब कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर रविवार को भी बिजली कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर डटे रहे।
शनिवार को बारिश के दौरान फाल्ट होने पर एसडीएम सुनीता सिंह ने किसी तरह आनंद विहार बिजलीघर पर सप्लाई चालू कराई थी, लेकिन उनके वहां से निकलते ही फिर से सप्लाई बाधित हो गई। रात में करीब 11 बजे तक दिल्ली रोड और टाउन हॉल बिजलीघर बंद पड़े रहे। जिससे उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली।
उपभोक्ताओं के फोन बिजलीघरों में बजते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों और कर्मचारियों के सीयूजी नंबर भी बंद रहे। रात को करीब 11 बजे इन दो बिजलीघरों को संविदा कर्मचारियों ने चालू करा दिया। लेकिन प्रीत विहार बिजलीघर रविवार सुबह तक भी चालू नहीं हुआ तो स्थानीय उपभोक्ताओं ने आनंद विहार बिजलीघर का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी।
अभियंता अधीक्षण यूके सिंह- ने कहा की बिजली कर्मचारी और अधिकारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। उपभोक्ताओं को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा, उनके बाधित पड़े कार्य पूरे हो सकेंगे।