किरायेदार बनकर नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की वारदात देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि आर्यनगर में रहने वाले पवन के यहां बच्चारा सा मासूम चेहरा लेकर किराये पर रहने के लिए हिमांशु निवासी चिपियाना थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर आया था।
मकान मालिक के परिवार वालों को चिकनी-चुपड़ी बातो में बहला फुसलाकर उलझा लिया और दो दिन के अंदर ही सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर देर रात फरार होने की फिराक में था,तभी पुलिस ने गश्त के दौरान उसे पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।
वहीं हापुड़ देहात पुलिस द्वारा भी गत दो फरवरी की रात में रेखा निवासी भीमनगर के अगला यहां परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर सोने चांदी के आभूषण व नगदीके साथ चोरी करने का भी खुलासा हुआ है। इसके पास से चोरी किए गए पैसे और आभूषण भी बरामद किए गए है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने गत 2017 में सुंदरदीप से मैकेनिकल डिप्लोमा किया था। जिसके बाद इसने अपना शातिर दिमाग दौड़ाया। हालांकि पुलिस और भी कहीं ऐसी घटना को अंजाम देने की जानकारी जुटा रही है।