नवरात्रों में व्रत की सामग्री के महंगा होने के डर श्रद्धालुओं को सताने लगा है। व्रत सामग्री को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ बाजारों में बढ़ रही है, जिसके चलते दुकानदारों ने दुकानों पर तमाम तरह का व्रत में प्रयोग किये जाने वाला सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की हुई है।
नवरात्रों के दिनों में श्रद्धालु अन्न यानि गेहूं, चावल से बने खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने के बजाय कुट्टू का आटा, सिंधाड़ा और सिंघाड़े का आटा, समई के चावल, चौलाई, पोषाई के चावल, नारियल की गिरी, देशी घी, दही, फल इत्यादि का प्रयोग खाद्य सामग्री के रूप में करते हैं।
इसके अलावा पूजन सामग्री का भी नवरात्रों के दिन काफी प्रयोग होता है क्योंकि घरों में भक्तिभाव से माता रानी की पूजा और हवन का आयोजन किया जाता है। ड्राई फ्रूट की मांग भी इन दिनों काफी ज्यादा होती है।
नवरात्रों में व्रत के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री खरीदने के लिए ग्राहको की भीड़ बाजारों में नजर आने लगी है। इन दिनों सभी सामग्रियों में नवरात्रों के दिन ज्यादा मांग होने से दाम अचानक से उछल जाते हैं।
यही वजह है कि लोग इन तमाम खाद्य सामग्रियों की खरीद फरोख्त करने के लिए अभी से ही किराना की दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। सभी को इसी बात का डर है कि कही नवरात्रों के दिनों में उन्हें महंगी और मिलावटी व्रत की सामग्री न खरीदनी पड़े।
कोठी गेट स्थित किराना व्यापारी राहुल जैन चीनू ने बताया कि नवरात्रों में प्रयोग होने वाली सामग्री की खरीददारी के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ अभी से निकल रही है। दाम इन दिनों भी काफी ज्यादा है लेकिन मांग ज्यादा और आवक कम होने के चलते सामग्री के दाम आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ जाते हैं।