जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को पुरानी दिल्ली रोड पर स्थित एसएस गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें गढ़ और सिंभावली ब्लॉक क्षेत्र के 85 जोड़े रीति रिवाज के साथ सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए। सभी जोड़ों का पारंपरिक तरीके से विवाह हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद तबके से जुड़े युवाओं के विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं। भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। युवाओं को स्व रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बीडीओ लटूर सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सिंभावली क्षेत्र से 25, हापुड़ और गढ़ ब्लॉक क्षेत्र से 30-30 जोड़ों का विवाह हुआ। सभी जोड़े पारंपरिक तरीके से विवाह बंधन में बंधे।
इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रभारी आनंद प्रकाश सैनी, नितिन कुमार, शैलेश गौड़, यशपाल सैनी, गजेंद्र सिंह, दिनेश गर्ग, जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।