जनपद हापुड़ में सीबीएसई बोर्ड की जिले के 11 केंद्रों पर सोमवार को परीक्षा हुई। इसमें 6232 छात्रों ने पेपर दिया, 86 छात्र अनुपस्थित रहे। दोनों ही कक्षाओं का पेपर आसान रहा, जिसे देखकर छात्रों के चेहरे खुशी नजर आयी। परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई।
सोमवार को हाईस्कूल के आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की परीक्षा में 3868 छात्र पंजीकृत थे, इसमें 3839 छात्र शामिल रहें। 29 छात्र परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के फिजिकल एजूकेशन की परीक्षा में 2450 छात्र पंजीकृत थे, इसमें 2393 छात्र उपस्थित रहे, 57 छात्रों ने परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
दोनों ही कक्षाओं का पेपर आसान रहा, जिसे देख छात्रों के चेहरे खिल उठे, पेपर देकर घर लौट रहे छात्रों ने बताया कि पेपर आसान रहा। परीक्षा में सभी प्रश्न कोर्स से ही पूछे गए थे। जिन्हें हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
सिटी कॉर्डिनेटर मीना आनंद ने बताया कि दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हो गईं। केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्था को परखा गया। आगामी परीक्षाएं भी इसी तरह संपन्न करायी जाएंगी।