जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ स्थित बैंक वाली गली में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद धीरे-धीरे मामला मारपीट और पथराव में बदल गया ।
बहादुरगढ़ निवासी नीशा ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 12 मार्च की शाम को वह घर में परिजनों के साथ थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग अभद्रता करते हुए घर में घुस आए और मारपीट करने लगे ।
.
विरोध करने पर लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी, बीच बचाव करने पहुंचे भाई कामिल के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने अपने घर की तरफ से पथराव भी किया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
लेकिन वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि नाली को लेकर पहले पक्ष के लोग आए दिन विवाद करते हैं, रविवार में पहले पक्ष के लोगों ने पथराव किया और मारपीट भी की है, जिससे तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया और हंगामा और पथराव करने वाले लोग पुलिस को देखकर वहा से भाग निकले।
पानी की निकासी के विवाद को लेकर हुए पथराव, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कर गांव में पुलिस बल तैनात किया।
थानाध्यक्ष हरि कुमार का कहना है कि गांव में पुलिस बल तैनात है। दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, वहीं सच्चाई सामने आने पर आरोपी पाए जाने वाले के खिलाफ कर्यवाही की जाएगी।