जनपद हापुड़ में आलू के भंडारण को लेकर किसानों की मारामारी शुरू हो गई है। शीतगृहों के बाहर दो-दो किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं, कोल्ड स्टोर करीब 75 फीसदी भर गए हैं। बंगाल और बिहार से भी मांग घट रही। अब सरकार निर्यात खोले तभी किसानों को कुछ राहत मिल सकती है।
उद्यान विभाग के अनुसार इस बार आलू का रकबा करीब डेढ़ फीसदी बढ़ा है, करीब 3500 हेक्टेयर रकबे में आलू की बुवाई हुई है। बंपर उत्पादन के किसान विभिन्न प्रजाति के हाईब्रिड आलू की बुवाई करते हैं। इस साल इस आलू की बंपर पैदावार है, एक बीघा 60 से भी अधिक कट्टे निकल रहे हैं। जबकि चिप्सौना महज 35 से 40 कट्टा ही निकल रहा है।
हाईब्रिड के अत्यधिक उत्पादन ने बाजार गिरा दिया है, मंडी में सिर्फ 250 रुपये में कट्टा बिक रहा है। जबकि चिप्सौना 400 से 450 रुपये तक बिक रहा है। बाजार से उठान नहीं होने के कारण किसान शीतगृहों में आलू भंडारित करा रहे हैं, किसानों को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी आलू चटकेगा।
आलू कारोबारियों की मानें तो दूसरे प्रदेशों में भी इस वर्ष आलू की बंपर पैदावार है। जिसके चलते हापुड़ को डिमांड नहीं मिल रही है। इतने आलू को कहां ले जाएं, यह सोचकर किसान परेशान हैं। जबकि खेतों में आलू की खोदाई अभी भी चल रही है।