जनपद हापुड़ में लाखों का चालान यातायात पुलिस द्वारा किए जाने के बावजूद भी युवाओं से कार और बाइकों पर सवार होकर हाईवे पर हुड़दंग करते हुए रील बनाने का शौक कम नहीं हो रहा है।
पिछले दो माह में आए दिन कभी कार में सवार युवकों द्वारा तो कभी बाइक सवार युवकों द्वारा सड़कों पर हुड़दंग करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत मिली है। पुलिस ने इन पर कार्यवाही करते हुए कार और बाइकों का चालान कर जुर्माना भी वसूला है।
हालांकि अगर ऐसा कोई युवा जिसका पूर्व में ऐसी किसी हरकत में चालान किया गया हो फिर से इसी तरह की हरकत में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर चालान की कार्रवाई के अलावा कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाने का प्रावधान है।
यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी, आशुतोष शिवम का कहना है कि प्रथम बार इस तरह की हरकत करते हुए पाए जाने पर वाहन का चालान करके युवकों को उनके परिजनों को सौंपने से पूर्व चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है।
इसके बाद अगर कोई युवा फिर से इसी तरह की कार्यवाही में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। पुलिस के अनुसार अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये इस तरह की रील बनाने वालों से चालान करके जुर्माना किया जा चुका है।
मंगलवार को भी थाना देहात क्षेत्र में कार सवार युवकों द्वारा रील बनाने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार स्वामी पर 75 सौ रुपये का चालान किया है।