जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे पर स्थित नामचीन मामा यादव के ढाबे पर बुलेट बाइक पर सवार अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग की।
देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मंगलवार की रात करीब 9 बजे हाईवे पर रॉन्ग साइड से बुलेट बाइक आई। जिस पर तीन युवक सवार थे, इस दौरान बुलेट बाइक पर सवार एक युवक ने मामा यादव के ढाबे पर खड़े होकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि बुलेट बाइक पर सवार युवक ने करीब पांच राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग होने के दौरान ढाबे पर मौजूद सैकड़ों यात्री में हड़कंप मच गया।
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ स्तुति सिंह मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की।
इस दौरान नेशनल हाईवे पर पुलिस चेकिंग शुरू की, लेकिन हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी हाथ नहीं लग पाए। मामा यादव के ढाबे पर फायरिंग की थी। जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए चिड़िया मार बंदूक फायरिंग होना बताया था।
एसपी-अभिषेक वर्मा ने बताया कि होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रही है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर चेकिंग जारी है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।