जनपद हापुड़ में जिला विद्यालय निरीक्षक ने उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर बीएसए से इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है।
बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों को कक्ष निरीक्षकों के रूप में राधा कृष्ण पब्लिक इंटर कॉलेज कस्तला कासमाबाद में तैनात किया गया था। कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि सोमवार को सहायक अध्यापक रुबी शर्मा, शिक्षामित्र उपासना सागर, राखी व दुर्गे शर्मा अनुपस्थित रहे। साथ ही प्रवक्ता शमा खान, सुनीता देवी, वंदना, व सहायक अध्यापक अंकित कुमार राघव अनुपस्थित थे।
बीएसए को भेजे गए पत्र में डीआईओएस पीके उपाध्याय ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्रवार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षकों के रूप में भेजे जाने हेतु आपकों पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें परीक्षा केन्द्र श्री राधा कृष्ण पब्लिक इंटर कालेज कस्तला कास्माबाद, हापुड़ मे 11 शिक्षकों की माँग की गयी थी।
किंतु चार शिक्षक परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंचे। जिसके चलते केन्द्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य को एक कक्ष में एक परीक्षक से ड्यूटी कराने के लिए बाध्य होना पड़ा। जबकि तिथिवार / पालीवार कक्ष निरीक्षक ड्यूटी अध्यापकों को परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पूर्व में ही नोट कराई जाती है।
अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में पीएस सरावा, हापुड़ की रूबी शर्मा, सीएस पूठा हुसैनपुर हापुड़ उपासना सागर, शिक्षा मित्र सीएस अहमदपुर नया गांव, हापुड़ राखी, सीएस श्यामनगर, हापुड़ दुर्गेश शर्मा शिक्षामित्र शामिल हैं।
इनके अलावा इसी केंद्र पर केएमएस इंटर कॉलेज पिलखुआ,की प्रवक्ता शमा खान, नवभारती इंटर कालेज खेड़ा पिलखुआ की सुनीता देवी प्रवक्ता,एनबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल, गालन्द की सहायक अध्यापिका वन्दना व अंकित कुमार राघव भी परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहे हैं।
इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की संस्तुति की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीएसए को लिखा पत्र पिलखुवा के एक केंद्र पर लगी थी शिक्षकों की ड्यूटी हापुड़ मे 11 शिक्षकों की माँग की गयी थी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पूर्व में ही नोट कराई जाती है।