हापुड़। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का काम समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था आईआरबी और एलएनटी तेजी से कार्य कर ही हैं।
काली सड़क का निर्माण शुरू होने से निर्माण धरातल पर नजर आएगा। सोमवार को गढ़ के गांव शंकरटीला से ही निर्माण शुरू हुआ। एक्सप्रेसवे के निर्माण में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है।
अभी तक एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव व समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था। वहीं, विद्युत लाइन शिफ्टिंग के अलावा सड़क किनारे आ रहे निर्माण को गिराने का कार्य किया जा रहा था।
एक्सप्रेसवे की जद में आ रहे पेड़ों की कटाई भी जल्द शुरू हो जाएगी। विद्युत लाइन शिफ्टिंग का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सुखद बात यह है कि गढ़ खादर क्षेत्र के गांव शंकरटीला से काली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में एक साइड की काली सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है।
एलएनटी, टेक्नीकल इंजीनियर-भरत सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण का लक्ष्य प्रयागराज में 2025 में लगने वाले कुंभ मेले से पहले पूरा करना है। तय अवधि में समय पूरा करने के लिए उसी गति से काम किया जा रहा है। काली सड़क का निर्माण शुरू होने से निर्माण धरातल पर नजर आएगा।