जनपद हापुड़ में शासन की यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत सात कंपनियों से यंत्र खरीदने पर अनुदान नहीं दिया जाएगा। शासन स्तर से ही इन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। कि इन कंपनियों से यंत्र न खरीदें, अन्यथा अनुदान नहीं दिया जाएगा।
कृषि विभाग की यंत्रीकरण योजना चल रही है, इसमें विभिन्न यंत्रों पर किसानों को अनुदान की व्यवस्था है। उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में कंपनियों यंत्रों का विक्रय करती हैं। शासन से ऐसी ही सात कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया है।
उप कृषि निदेशक डॉ. वीबी द्विवेदी ने बताया कि शासन के आदेश पर एग्रीओना इंडस्ट्रीज, शाहनेवाल लुधियाना, मेघराज गोयल एंड कंपनी पंजाब, एमजी एग्रीकल्चर प्रोडेक्ट्स, बुलंदशहर, मै. चौधरी एग्रीकल्चर स्टोर, चंदौसी, गुप्ता एग्रीकल्चर इम्पलीमेंट्स बुलंदशहर, कैलाश ज्ञान मोटर्स बुलंदशहर, डीएल एसोसिएट खुर्जा को ब्लैक लिस्ट किया गया है।
उन्होंने किसानों से अपील की है। कि इन कंपनियों से यंत्र न खरीदें, अन्यथा अनुदान नहीं दिया जाएगा।