हापुड़। यूपी संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी। हापुड़ जनपद के एकमात्र परीक्षा केंद्र गुरूकुल महाविद्यालय ततारपुर में सैकड़ों परीक्षार्थी एग्जाम देंगे।
सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शुरू हो चुकी हैं। जबकि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी चल रही हैं। अब यूपी संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 23 फरवरी से शुरू होंगी।
जनपद में संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए गुरूकुल महाविद्यालय ततारपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें गुरूकुल पूठ, भागीरथी महाविद्यालय गढ़, गुरूकुल ततारपुर, चंडी संस्कृत पाठशाला शामिल हैं।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि संस्कृत बोर्ड पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए एक केंद्र जिले में बना है। यहां सीसीटीवी कैमरे की नजर में स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। इसकी पूरी तैयारी बोर्ड ने कर ली है। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाओं को देखा गया है।
शिक्षक गुरूकुल पूठ-दिनेश आर्य ने बताया कि स्टूडेंट्स परीक्षा को लेकर बिलकुल भी तनाव नहीं लें। नियमित रूप से अध्ययन करें, परीक्षा शुरू होने में जो समय बचा है उसका सद्उपयोग करें। बिना तनाव लिये परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किये जा सकते हैं।