जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निर्देशन में लिटिल जेम्स इंडिया एकेडमी हापुड़ द्वारा निशुल्क त्रैमासिक योग शिविर लगाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा योग के कठिन आसनों की प्रस्तुति दी गई।
योग शिविर की मुख्य अतिथि डीएम मेधा रूपम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने कहा कि योग करेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे।
न्यायमूर्ति डॉ विजयलक्ष्मी सेनि. ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच अपनाएं। संजीव कुमार, डॉ योगेश गोयल, डॉ हेमलता अग्रवाल अन्य मौजूद रहे।