जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जारी हैं। शुक्रवार को जनपद के परीक्षा केंद्रों पर 521 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जबकि 16 स्टूडेंट्स परीक्षा में गैरहाजिर रहे।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 43 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। शुक्रवार को दो पालियों में 521 स्टूडेंट्स ने पेपर दिया। जबकि पेपर में 16 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे।
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। उनके कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी हो रही है।
जनपद हापुड़ के दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़ की प्रधानाचार्या एवं सिटी कोर्डिनेटर मीना आनंद ने बताया कि जनपद में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं। शुक्रवार को सिर्फ 21 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है।