जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति को उसके मोबाईल पर एक अनजान फोन नंबर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
गांव बदरखा के रहने वाले मारूफ ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसके मोबाईल पर पिछले कई दिनों से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। अनजान नंबर से फोन करने वाला व्यक्ति फोन करके उसे जान से मारने की धमकियां देता है।
धमकी देने वाला व्यक्ति उसे रात बेरात फोन करके धमकाता है। जिससे वो काफी डरा हुआ है। जिससे उसके परिवार में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। अब पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपी का नंबर ट्रेक कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर नंबर की जांच कराई जा रही है।