जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे 9 ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास ट्रक में धुंआ उठा तो देखते ही देखते आग लग लग गई।
ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई हाईवे पर दौड़ रहे वाहन ठहर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्नि शमन की टीम बुलाकर आग बुझाई मगर तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार मुरादबाद निवासी मनोज गोयल के ट्रक पर ढिडोली निवासी फैजान चालक और परवेज परिचालक है।
मुरादबाद से बर्तन लांदकर दिल्ली जा रहे थे जब वे हाईवे 9 ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो ट्रक में सीएनजी शॉट सर्किट होकर धुंआ निकला और आग लग गई दोनों ने ट्रक से कूदकर जान बचाई तथा शोर मचाया तो हाईवे पर दौड़ रहे वाहन ठहर गये और लम्बी लाईन लग गई।
ट्रक चालक ने मालिक मनोज गोयल को सूचना दी और सूचना पर पहुंचे कोतवाल अमित सिंह ने दमकल की अीम बुलाकर आग को बुझाया मगर तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया। मालिक मनोज ने बताया कि कुछ बर्तन बचाये जा सके है।