जनपद हापुड़ के कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी हापुड़ ने ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार हापुड़ में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए जिला निवार्चन अधिकारी हापुड़ मेधा रूपम ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। जिसके
अनुसार ग्राम पंचायत हाफिजपुर उबारपुर के वार्ड 13 में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए अनुसूचित जाति का उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य भटियाना के वार्ड 15 के लिए अनुसूचित जाति महिला, ग्राम रामपुर के वार्ड 4 के लिए अनारक्षित, ग्राम इमटौरी के वार्ड 3 के लिए अनुसूचित जाति, ग्राम अमहदपुर नया गांव के वार्ड 4 के लिए अनुसूचित जाति, ग्राम सिवाया के वार्ड 9 अनुसूचित जाति महिला, ग्राम नारायाणपुर बास्का के वार्ड 6 में अन्य पिछड़ा वर्ग, ग्राम छिजारसी के वार्ड 3 के लिए अनारक्षित, बिरसिंगपुर के वार्ड 11 के लिए अनारक्षित, नवादा खुर्द के वार्ड 3 के लिए अनाराक्षित, बहादुरगढ़ के वार्ड 12 के लिए अनारक्षित, लुहारी मुस्तफाबा के वार्ड 6 के लिए महिला, लोदीपुर सोमन के वार्ड 8 के लिए अनारक्षित उम्मीदवार अपना नामांकन करा सकते हैं।
पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेगी। नाम वापस लेने की तिथि 22 फरवरी सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगी।
ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव 2 मार्च को सुबह 7 बजे से दोपहर 5 बजे होंगे। मतगणना 4 मार्च को सुबह 8 बजे से कराई जाएगी।